
अपहृत 02 नाबालिग बालिकाओं को मोतीनगर पुलिस ने प्रदेश के बाहर से सुरक्षित दस्तयाब कर परिवार को सौंपा
पुलिस अधीक्षक सागर विकास कुमार शाहवाल के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत गुमशुदा व अपहृत बालक-बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।
इसी क्रम में थाना मोतीनगर के प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा समस्त प्रकार से प्रयास किए गए जिसके परिणाम स्वरूप दो अपहृत नाबालिग बालिकाओं को प्रदेश के बाहर से दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
- अपराध क्रमांक 600/2024 धारा 363 भादवि के अंतर्गत अपहृत नाबालिग बालिका, उम्र 15 वर्ष 6 माह, को हरियाणा के भिलोनी से दस्तयाब किया गया।
- अपराध क्रमांक 307/2022 धारा 363 भादवि के अंतर्गत अपहृत नाबालिग बालिका, उम्र 17 वर्ष, को उत्तर प्रदेश के मण्डी हसनपुर सामली से दस्तयाब किया गया।
दोनों बालिकाओं को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई उपरांत उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
इस सराहनीय कार्य में योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण:
- निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर
- उपनिरीक्षक संजय तिवारी
- उपनिरीक्षक सत्यभामा मिश्रा
- सहायक उपनिरीक्षक सोहन मरावी
- प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र शर्मा
- प्रधान आरक्षक दुर्गेश पटेल
- प्रधान आरक्षक प्रमोद बागरी
- आरक्षक रोहित शर्मा
- आरक्षक सोमवीर
- महिला आरक्षक सिमरन
- महिला आरक्षक प्रियंका
सागर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान को गंभीरता से संचालित करते हुए, गुमशुदा बच्चों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का प्रयास सतत जारी है।