Search
Close this search box.

सागर में लगुन समारोह में सवारियां लेकर पहुंची तीन एंबुलेंस डिप्टी सीएम बोले- यह नियम विरुद्ध

सागर में लगुन समारोह में सवारियां लेकर पहुंची तीन एंबुलेंस डिप्टी सीएम बोले- यह नियम विरुद्ध

एंकर – सागर जिले के रहली में आयोजित एक लगुन समारोह में जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सवारियां लेकर पहुंची। कार्यक्रम के बाहर 3 एंबुलेंस गाड़ियां खड़ी रही। जननी एक्सप्रेस दमोह जिले की थी। मामले का वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को प्रशासन हरकत में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है।जानकारी के अनुसार, शासन द्वारा प्रसूताओं के लिए चलाई जाने वाली जननी एक्सप्रेस गाड़ियों में सवारियां ढोने का आरोप लगा है। मामला बुधवार रात रहली का है, जहां दमोह जिले के पथरिया से रहली के पंडलपुर क्षेत्र में एक लगुन आई थी। जिसमें तीन जननी एक्सप्रेस में सवारियां लाई गई थीं।

लगुन समारोह में एंबुलेंस गाड़ियां आने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस गाड़ियां मौके से निकल गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जननी एक्सप्रेस के एक ड्राइवर के रिश्तेदार के घर शादी थी। जिसके चलते जननी एक्सप्रेस लगुन समारोह में लाई गई थीं।

मामला सामने आते ही दमोह जिले में जननी एक्सप्रेस के ड्राइवरों को नोटिस जारी किए जाने की बात कही जा रही है। मामले में 108 एंबुलेंस जिला प्रभारी दमोह अरुण चौधरी से संपर्क किया गया। लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

डिप्टी सीएम बोले- ब्लैकलिस्ट, टर्मिनेट करने का प्रावधान

मामले में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा- यह नियम
विरुद्ध है। जिस काम के लिए जिसको लगाया गया, यदि वह उससे हटकर कोई काम करता है तो कड़ी पेनल्टी, टर्मिनेशन, ब्लैकलिस्ट करने के प्रावधान है। मॉनिटरिंग लगातार होती रहती है। यदि ऐसा कोई विषय आया है तो मैं पता करता हूं कि उसमें क्या कार्रवाई हुई है।

Leave a Comment

Read More