Search
Close this search box.

धामोनी बाले बाबा के सालाना उर्स के दूसरे दिन कव्वाली कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

धामोनी बाले बाबा के सालाना उर्स के दूसरे दिन कव्वाली कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन।

रात भर चलता रहा कव्वालियों और गजलों का शानदार मुकाबला।

तालियों की गूंज ने बढ़ाया कब्बाल पार्टियों का हौसला।

उर्स के तीसरे दिन आज भी तमाम रात होंगी कव्वालियां।

सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह.अलैह धामौनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स के दूसरे दिन शनिवार को कव्वाली प्रोग्राम के उद्घाटन के साथ ही वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये मध्य प्रदेश शासन के जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये तमाम रात कब्बालीयों का प्रोग्राम चलता रहा।कव्वाली कार्यक्रम की शुरुआत में क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार,दरगाह प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष काजी खान बहादुर एवं आमंत्रित अतिथिगणों के द्वारा फीता काटकर कव्वाली कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम उपरांत हिंदुस्तान के मशहूर फनकार नईम साबरी कब्बाल पार्टी और नुसरत खानम कब्बाला पार्टी के बीच तमाम रात कव्वाली एवं गजलों का शानदार मुकाबला चलता रहा।धामोनी वाले बाबा के सालाना उर्स के तीसरे दिन आज रविवार को भी तमाम रात
हिंदुस्तान के मशहूर फनकार रईस अनीस साबरी कब्बाल पार्टी और मीना नाज कब्बाला पार्टी के बीच कव्वाली एवं गजलों का मुकाबला होगा।इस अवसर पर धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Comment

Read More