
भाजपा ने पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत किया जवानों की रक्षार्थ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया
सागर! पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत एवं सीमा पर लगातार पाकिस्तान के हमलों का मुँहतोड़ जबाब देते हुए जवानों की सुरक्षा एवं संबल की कामना करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने धर्म श्री स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर में सामूहिक “सुंदर कांड” पाठ किया!सुन्दर कांड पाठ के उपरांत जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्रवाई पाक प्रेरित आतंक को समूल नष्ट करने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प की पूर्ति की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारे सैनिकों ने भारत माता और जयहिंद के जयकारों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की इच्छा के अनुरूप इस ऑपरेशन को सफल बनाया है। आज हम सभी ने सीमा पर लड रहे सैनिकों को ताकत देने और तीनों सेनाओं का अभिनंदन करने के लिए श्री मंशा पूरन बालाजी के चरणों में पहुंचे है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, जिला महामंत्री अमित कचवाहा,देवेंद्र कटारे निकेश गुप्ता सुषमा यादव श्रीकांत जैन नीरज यादव विक्रम सोनी जी,मनीष चौबे,अंशुल परिहार,बाल किशन, रीतेश तिवारी, विकास सांधेलिया,आलोक केशरवानी अंशुल हर्ष, राजकुमार नामदेव अनिल जैन नैनधरा,दीपक दुबे,गौरव चौहान, अंशुल गुप्ता,अभिषेक अग्रवाल,गोपी पंथी एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें! उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी!